Friday, April 18, 2025
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

मनिका के मटलौंग में 15 जनवरी से कॉस्को बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, विजेता टीम को मिलेंगे 10 हजार रुपये नकद

लातेहार : मनिका प्रखंड के मटलौंग गांव में 15 जनवरी से कॉस्को बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता मटलौंग पंचायत की मुखिया मायारानी देवी के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता के सभी मैच मटलौंग, बजरंग चौक पावर ग्रिड के सामने स्थित मैदान में खेले जायेँगे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जानकारी देते हुए टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि टूर्नामेट में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार सात हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार तीन हजार रुपये व चतुर्थ पुरस्कार के रूप में टीम को दो हजार रूपये नकद व शिल्ड दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 1051 रुपये इंट्री फी रखा गया है। टूर्नामेंट के सभी मैच नॉकआउट के आधार पर खेले जायेँगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मोबाइल नंबर 6200383285 पर संपर्क किया जा सकता है।