Breaking :
||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

लातेहार: बालूमाथ जल जीवन मिशन योजना में मिलीं भारी अनियमितता की शिकायतें, उपाध्यक्ष ने कहा- सरकार के सपने को चूर करने में लगे हैं ठेकेदार

बोरवेल की गहरायी कम होने के कारण टंकी में नहीं चढ़ पा रहा है पानी

200 फीट की जगह 100 से डेढ़ सौ फीट की की जा रही है गहरायी

ठेकेदारों की मनमानी के आगे बेबस है पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लातेहार

लातेहार : गुरुवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में चल रही जल जीवन मिशन योजना में भारी गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं। उपाध्यक्ष ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पेयजल विभाग के अभियंता को बुलाकर कई पंचायतों में योजनाओं की जांच की, जिसमें कई योजनाओं में भारी अनियमितता की शिकायतें मिलीं।

यहां मिलीं गड़बड़ी की शिकायतें

बालू खैराही कामेश्वर उरांव के घर के आगे दो घरों में नल नहीं लगाया गया है।

ढलाई में सीमेंट का मात्रा इतना कम है कि फाउंडेशन अभी से ही टूट रहा है।

बालू तुम्बागड़ा में पानी की टंकी टोंगरी से नीचे लगाया है, जिस कारण टोंगरी वाले घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। गांव वालों के मना करने के बाद भी टंकी बहुत नीचे लगा दिया गया है।

तुम्बागड़ा में मनोज गंझू के घर के पास की टंकी आज तक फुल नहीं हुआ नतीजतन कुछ घरों में पानी अभी तक नहीं पहुंचा। जिस कारण गांव वाले पानी के लिए परेशान है।

कलकलिया कलदेव लोहरा के घर के पास बोरिंग नहीं किया है और जबरदस्ती गांव के पुराने चापाकल जो गर्मी में सूख जाता है, उसमें मोटर लगाने का काम ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है।

बालू कलकलिया अखरा के पास सतीश उरांव के घर के पास वाली टंकी से 35 घरों में पानी दे दिया गया है, जिस कारण गांव वालों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

क्या कहते हैं उपाध्यक्ष

उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी अनियमितताओं को लिखित में लाया जायेगा और जिले के उपायुक्त को भी इसकी जानकारी दी जायेगी। साथ ही जिला परिषद की बैठक में भी इस मामले को प्राथमिकता से उठाया जायेगा।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने कहा कि पेयजल से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जायेगा। विभाग को इसे ध्यान में रखते हुए पूरी लगन और निरीक्षण के साथ काम करना चाहिए। उपाध्यक्ष ने यह भी बताया गया कि आवश्यकता पड़ने पर मामले को सरकार के स्तर तक भी ले जाने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

बालूमाथ जल जीवन मिशन योजना