Friday, April 4, 2025
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में खान जाति समाज की बैठक में कमेटी गठित, वसीम खान बने अध्यक्ष

लातेहार : बालूमाथ के दिवाकर नगर स्थित शफीक अहम्मद के घर मे खान जाति समाज की बैठक लाडले हसन खान की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से एक कमेटी का गठन किया गया।

बैठक में सर्वसमति से वसीम खान उर्फ जुगनू खान को अध्यक्ष, शाहिद खान को उपाध्यक्ष, सचिव मोहम्मद लुकमान खान, कोषाध्यक्ष एजाज खान, मीडिया प्रभारी मोहम्मद इमरोज़ उर्फ रिंकू खान को बनाया गया। इस बैठक में खान ग्रुप से भाग लेने वाले अतिथियों का माला पहनकर स्वागत किया गया।

मौके पर नईम खान, मोहफिल खान व जमीर हसन खान ने संयुक्त रूप से कहा कि आज खान विरादरी शिक्षा, राजनीति के साथ-साथ कई क्षेत्र में पीछे है l यही वजह है कि खान विरादरी के लोगों को किसी जगह में उचित सम्मान नही मिल पाता। अगर हमारे बच्चे शिक्षित रहेंगे तो हम अपने हक लड़कर लेंगे। सरकार खान विरादरी को ऊची जाति में रखकर किसी भी प्रकार के सरकारी लाभ से वंचित कर रखा गया है। जबकि इस खान जाति में बहुत से गरीब है उनकी जनगणना करा कर उन्हें सरकारी लाभ मिलना चाहिए।

तौकीर खान, शमशुल खान व लाडले खान ने कहा कि झारखण्ड प्रदेश में खान विरादरी की जनसंख्या एक प्रतिशत से कम है ऊपर से समाज में शिक्षा की कमी है।खान विरादरी अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाएं l हमलोगों एक जुट होकर रहेंगे तो इस समाज का वजूद कायम रहेगा।

औरंगजेब खान, जुगनू खान, मोजिब खान व आमिर हयात उर्फ सनी खान ने कहा कि खान समाज बिखरा हुआ है। अब एक जुट होकर अपने खान समाज के उत्थान के लिए उनके सुख दुःख में बढ़चढ़ कर उन्हें मदद करें। ताकि हमारा समाज ऊपर उठ सके। उन्होंने कहा कि खान समाज सिर्फ खाने कमाने में लगे हैं।

इस बैठक में जमीर हसन खान, शकील जैदी, लुकमान खान, सिराज खान, टीपू खान, आजाद खान, जावेद, अब्दुल रहमान खान, अफरोज खान, बादल खान, महताब खान, आमिर हयात, अख्तर खान, नजीर खान, जहूर फैज, राजा जमशेद खान, यूनुस खान, सलीम खान, तबारक खान, मुजीब खान, रजबुल खान सहित सैकड़ो खान परिवार के लोग उपस्थित थे।

Balumath Latehar Latest News