लातेहार: बालूमाथ के चमातू कोलियरी में धू-धू कर जला कोयला लदा हाइवा
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : सीसीएल की मगध संघमित्रा एरिया द्वारा संचालित बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित चमातू कोलियरी से कोयला लेकर जा रहे एक हाइवा ट्रक में अचानक आग लग गयी। जिससे कोलियरी परिसर में ही हाइवा धू धू कर जल गया। इस दौरान वाहन चालक भागकर जान बचाने में सफल रहा।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
जानकारी के अनुसार उक्त हाइवा ट्रक लखन पांडे की बतायी जा रही है, जो देर शाम कोलियरी से स्टाक कोयला लादकर रेलवे साइडिंग जा रहा था। इसी बीच यह हादसा हो गया। हालांकि यह आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल कोलियरी प्रबंधन और बालूमाथ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है।