मगध कोल परियोजना में धूमधाम से मनाया गया 49वां कोल इंडिया स्थापना दिवस
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : सीसीएल की मगध संघमित्रा एरिया द्वारा संचालित बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित मगध कोल परियोजना में ’49वां कोल इंडिया स्थापना दिवस’ उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत खान प्रबंधक मोहम्मद अकरम द्वारा ध्वजारोहण और कोल इंडिया के कॉर्पोरेट गीत के साथ हुई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खान प्रबंधक ने उपस्थित सभी लोगों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को काफी हद तक केवल कोयले से ही पूरा किया जा सकता है, क्योंकि यह किफायती लागत पर सुनिश्चित ऊर्जा प्रदान करता है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि उत्पादन लक्ष्य पूरा किया जाये। उन्होंने सभी कर्मचारियों और हितधारकों से कंपनी के विकास और ऊर्जा सुरक्षित राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने और भाग लेने का आह्वान किया।
खान प्रबंधक ने लोगो को संबोधित करते हुए बताया कि कोल इंडिया लिमिटेड अपनी सहायक कंपनियों के साथ देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि मगध परियोजना वांछित उत्पादन एवं प्रेषण लक्ष्य हासिल कर लेगी। इस अवसर विशेष पर परियोजना के कर्मचारियों को पदोन्नति पत्र भी दिया गया। खान प्रबंधक ने सभी योग्य कर्मचारियों को पदोन्नति पर बधाई दी।
कल्याण अधिकारी आकाश वरुण कुल्लू ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।