KIDZEE लातेहार के बच्चों ने प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का लिया संकल्प
Kidzee Latehar Diwali News
लातेहार: शुक्रवार को जिला मुख्यालय के गायत्रीनगर स्थित किड्जी प्री स्कूल में दीपावली समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का संकल्प लिया और कहा “मनाये प्रदूषण मुक्त दिवाली, संरक्षित करे हरियाली”। मौके पर बच्चों ने रंगोली बनाने की गतिविधि में भाग लिया। जबकि कृत्रिम पटाखे व दिये बनाये।

मौके पर किड्जी सेंटर हेड नवीन कुमार मिश्रा ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिवाली हिंदू धर्म का सबसे लोकप्रिय त्यौहार है। यह अंधेरे पर प्रकाश की जीत व बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है। लेकिन आज यह उत्सव सिर्फ पटाखों की तेज़ आवाजों और हानिकारक धुएँ का प्रतीक बन कर रह गया है, जिनकी वजह से होने वाला ध्वनि एवं वायु प्रदूषण न केवल हमारे लिए बल्कि हमारे पूरे पर्यावरण के लिए हानिकारक है। इसलिए सभी को अपने सगे संबंधियों के साथ मिलकर आपसी भाईचारे को बढ़ाने का प्रयत्न करना चाहिए, न कि पटाखे चलाकर पर्यावरण को प्रदूषित करना चाहिए।

मौके पर शिक्षिका निधि कुमारी, मानसी राज, गार्ड रोजलिन कुजूर, अटेंडेंट सुमिता, खुश्बू, पानपति, नितम, मेड पूनम व वैन चालक चन्दन समेत सभी बच्चे मौजूद थे।


Kidzee Latehar Diwali celebration