लातेहार: एसपी को आवेदन देकर मामा ने लगाया भगिनी की हत्या का आरोप, कार्रवाई की मांग
जुगनू/लातेहार
लातेहार : पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र निवासी गुड्डू यादव ने अपनी भगिनी छोटी देवी की हत्या करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में गुड्डू यादव ने एसपी को आवेदन देकर छोटी के ससुराल पक्ष पर कार्रवाई करने की मांग की है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
गुड्डू यादव ने बताया कि 13 मई 2022 को लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के नावा टोली निवासी आदित्य यादव पिता पवित्र यादव से उसकी भगिनी की शादी हुई थी। लेकिन कुछ महीने बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने फोन के माध्यम से बताया कि छोटी ने आत्महत्या कर ली है।
गुड्डू यादव का आरोप है कि पहले भी उसकी भगिनी छोटी को ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर जान से मारने की धमकी देते थे। गुड्डू का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने ही उसकी भगिनी की हत्या की है। लेकिन उसे आत्महत्या करार दिया जा रहा है।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले पर टालमटोल कर रही है। लिहाजा इसकी लिखित शिकायत देकर लातेहार एसपी अंजनी अंजन से इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।