Breaking :
||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू||विधायक लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से निष्कासित, कार्यकताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप||टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम का मंत्री पद से इस्तीफा||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी
Saturday, May 18, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: साढ़े तीन किलो गांजे के साथ बिहार की महिला को पुलिस ने पकड़ा

पलामू : शहर थाना के पांकी रोड स्थित जनकपुरी रामजानकी मंदिर के पास से पुलिस ने बिहार की एक महिला को करीब साढ़े तीन किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा ने मंगलवार की शाम शहर थाना में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पांकी रोड में जनकपुरी रामजानकी मंदिर के पास एक महिला नारंगी रंग का बैग और बैग में गांजा लेकर बेचने के उदेश्य से जाने के लिए खड़ी है। सूचना पर पुलिस ने महिला को एनडीपीएस एक्ट के तहत नोटिस दिया। बाद में सदर एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने महिला पुलिस की मदद से उसकी तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से दो पैकेट गांजा बरामद हुआ। एक पैकेट में 1.590 किलो और दूसरे में 1.830 किलो गांजा मिला। एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। साथ ही महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक महिला काफी समय से गांजा बेचने के धंधे में लिप्त थी। महिला पूजा कुंवर बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के बेंगाही गांव की रहने वाली है। पुलिस की पूछताछ में महिला ने कई जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।