Wednesday, February 12, 2025
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बाइक दुर्घटना में घायल बालूमाथ के युवक की रिम्स में इलाज के दौरान मौत, मातम

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ-पांकी मार्ग पर शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के बनियों पुल के पास हुई बाइक दुर्घटना में घायल युवक की रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

मृतक की पहचान बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के रहमत नगर मोहल्ला निवासी मोहम्मद इलियास के पुत्र मोहम्मद फरमान के रूप में हुई है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मालूम हो कि इस बाइक दुर्घटना में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के रहमत नगर मोहल्ला निवासी मोहम्मद इलियास के पुत्र मोहम्मद फरमान एवं मोहम्मद मोसिब के पुत्र मोहम्मद अमान गंभीर रूप से घायल हो गये थे। दोनों युवकों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जहां डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर और चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया था। जिसमें मोहम्मद फरमान की रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

मृतक का अंतिम संस्कार शनिवार को बालूमाथ कब्रिस्तान में किया गया। युवक के आकस्मिक मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं क्षेत्र में शोक की लहर देखी जा रही है।