बालूमाथ प्रखंड प्रशासन ने बिरहोर टोला पहुंचकर मृतक के परिजनों को दी सहायता राशि
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ प्रखंड के झाबर पंचायत अंतर्गत बिरहोर टोला में आदिम आदिवासी परिवार के सदस्य लल्लू बिरहोर की अचानक मौत हो गयी। सूचना के बाद बालूमाथ प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारी और कई राजनिक दल के लोग बिरहोर टोला पहुंचे।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मौके पर ब्रह्मभोज कार्यक्रम के लिए बालूमाथ बीडीओ द्वारा 5000 रुपये नगद, अंचल अधिकारी आफताब आलम द्वारा कंबल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ऐश्वर्या उरांव मृतक के परिजनों को खाद्य सामग्री के रूप में चावल, आलू, तेल, नमक आदि दिया गया। मौके पर मौजूद पदाधिकारी व प्रखंड अध्यक्ष द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया.
मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव परमेश्वर गंझू, पंचायत सचिव ब्रह्मदेव राम, जन वितरण प्रणाली के दुकानदार लक्ष्मण यादव, आशीष रंजन सहित कई लोग मौजूद रहे।