Breaking :
||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव

नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य ने छात्रों से कहा- बाबा साहेब के जीवन मूल्यों से लें प्रेरणा

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में मनायी गयी बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती

लातेहार : नेतरहाट आवासीय विद्यालय में बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह, विद्यालय के वरिष्ठ सह शिक्षक डॉ. प्रसाद पासवान एवं छात्र प्रभारी ने बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर उपस्थित छात्रों ने बाबा साहब के देश बहुमूल्य योगदानों से सबों को अवगत कराया। मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य ने समस्त छात्रों को बाबा भीमराव के जीवन मूल्यों से अभिप्रेरणा लेने की बात कही।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

विद्यालय के वरीय सह शिक्षक डॉ प्रसाद पासवान ने बाबा भीमराव अंबेडकर की जीवनी से समस्त छात्रों को अवगत कराते हुए कहा कि बाबा भीम साहब बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे,विधि विशेषज्ञ के रूप उन्होंने समाज को सुधारने एवं समाज को नई दिशा देने का कार्य किया। संविधान के गठन में उनका बहुमूल्य योगदान रहा एवं उन्हीं के कारण आज हम अपने अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों की चर्चा करते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ सन्तोष कुमार सिंह, विद्यालय के वरीय सह शिक्षक डॉ प्रसाद पासवान, प्रशासनिक पदाधिकारी रौशन कुमार बक्शी, शिक्षक रवि प्रकाश सिंह, डॉ सेवंती तिर्की, डॉ शिशिर सौरव, डॉ नरेंद्र मंडल, रवि प्रसाद, डॉ अभिषेक मिश्रा, विधु शेखर देव एवं समस्त छात्र उपस्थित रहें।