पलामू: शादी का झांसा देकर ऑटो चालक करता था यौन शोषण, नाबालिग बन गयी मां
पलामू : मेदिनीनगर में 16 साल की एक नाबालिग लड़की मां बन गयी है। वह डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन के पास चावल चुनकर अपना जीवन यापन करती है। सोमवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने उसे शहर के एमएमसीएच अस्पताल में छोड़ दिया, जहां देर रात उसने एक लड़के को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इस मामले में एक ऑटो चालक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है।
पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
एमएमसीएच में प्रसव के बाद डॉक्टरों ने लड़की का नाम और पता पूछा तो वह कुछ नहीं बता रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने सीडब्ल्यूसी और चाइल्ड लाइन की टीम को इसकी सूचना दी। टीम ने अस्पताल पहुंचकर नाबालिग की काउंसलिंग की। तब पता चला कि वह पलामू सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जबकि उसका ननिहाल टाउन थाना क्षेत्र में है। वह डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन के पास चावल चुनकर अपना जीवन यापन करती है।
पलामू प्रमंडल की ताज़ा ख़बरें यहाँ पढ़ें
नाबालिग ने सीडब्ल्यूसी और चाइल्ड लाइन को बताया कि वह पिछले एक साल से एक ऑटो चालक के संपर्क में थी। वह शादी के नाम पर उसका यौन शोषण करता था। बाद में उन्होंने शादी से इंकार कर दिया। उसने बताया कि ऑटो चालक ने उसके साथ कई बार जबरन संबंध भी बनाए थे। सीडब्ल्यूसी और चाइल्ड लाइन की टीम अब मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है।