Wednesday, March 19, 2025
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: आर्ट ऑफ गिविंग ने सदर अस्पताल में मरीजों के बीच बांटे फल

लातेहार : सोमवार को आर्ट ऑफ गिविंग, लातेहार शाखा के सदस्यों ने सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया।आर्ट ऑफ गिविंग की केंद्रीय शाखा के निर्देशानुसार इस वर्ष 17 जून को देश-विदेश में एक साथ आर्ट ऑफ गिविंग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।

 Latehar Latest News Today
Latehar Latest News Today

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से प्रो० डॉ० अचुता सामन्त, संस्थापक किट विश्वविद्यालय किस्स एवं आर्ट ऑफ गिविंग से प्रेरित होकर सभी सभी समुदाय, शुभचिंतकों और आर्ट ऑफ गिविंग से प्रेरित लोगों के द्वारा 17 मई को इसे अंतरराष्ट्रीय आर्ट ऑफ़ गिविंग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष लोक-सभा चुनाव 2024 से प्रभावित होने के कारण इस इसे 17 जून 2024 को आयोजित किया जा रहा है।

आर्ट ऑफ गिविंग के सदस्यों द्वारा अस्पताल के सभी वार्डों प्रसूति वार्ड, चिल्ड्रेन्स वार्ड, जेनरल वार्ड, कुपोषित वार्ड समेट अन्य मरीजों के बीच सदर अस्पताल में फल वितरण किया गया। डॉ अखिलेश्वर प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षक, लातेहार से आदेश प्राप्त कर आर्ट ऑफ गिविंग, लातेहार शाखा के सचिव प्रवीण मिश्रा, कन्वेनर रंजीत पांडेय, नीरज चन्द्रा, योगेश प्रसाद यादव, भारत प्रसाद गुप्ता, कमलेश उरांव समेत अन्य सदस्यों के द्वारा फल का वितरण सभी मरीजों के बीच किया गया।

Latehar Latest News Today