पलामू: गाड़ी नहीं देने पर असामाजिक तत्वों ने की दलित परिवार की पिटाई, 18 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज
दलित परिवार की पिटाई
पलामू : जिले के पड़वा थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने एक दलित परिवार की जमकर पिटाई कर दी। परिवार द्वारा रखी गई स्कॉर्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि गांव व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले कुछ युवकों ने रविवार की शाम वाहन मालिक बटसारा गांव निवासी महावीर राम से स्कॉर्पियो शराब पीने जाने के लिए मांगा। वाहन के मालिक ने अपनी गाड़ी देने से इनकार कर दिया।
इसके बाद युवक भड़क गए। महावीर राम और उनके परिवार के सदस्यों को पीटा गया। इसमें महावीर राम का सिर फट गया है। बेटा अनिल राम, सुनील राम, पत्नी शांति देवी और दो बहुएं घायल हो गई हैं। इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस को दिए बयान में महावीर ने कहा है कि गांव के छोटू सिंह, रोहित सिंह, अविनाश सिंह और सिंगरा निवासी आजाद सिंह उसके घर आए थे। ये लोग स्कॉर्पियो शराब पीने जाने के लिए मांगने लगे। मना करने पर मारपीट और गाली-गलौज करने लगे। आधे घंटे तक हंगामा होता रहा। युवकों ने पूरे परिवार को तबाह करने और स्कॉर्पियो को आग लगाने की धमकी दी। इसके बाद ये लोग चले गए।
कुछ समय बाद ये लोग एक समूह में बड़ी संख्या में आ गए। इसके बाद परिजनों से फिर मारपीट की। गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया। मामले में 18 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें बटसारा के सिकंदर सिंह, छोटू सिंह, उपेंद्र सिंह, अविनाश सिंह, रिंटू सिंह, अमित सिंह, आलोक सिंह, रोहित सिंह, वकील सिंह, विकास सिंह, अभिषेक सिंह, अखिलेश सिंह, सुमित सिंह, राहुल सिंह, सिंगरा के पवन सिंह, आजाद सिंह और लक्ष्मण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पंड़वा थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने बताया कि महावीर राम के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके की जांच की है। नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
दलित परिवार की पिटाई