Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू में हेरोइन के साथ एक और तस्कर गिरफ्तार, आठ दिनों में दूसरी गिरफ्तारी

पलामू : नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री रोकने के अभियान में शहर थाना पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है। शहर थाना पुलिस और टीओपी 2 की संयुक्त कार्रवाई में कांदू मुहल्ला रामनगर से 5.18 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ की गयी। हेरोइन बेचने के आरोप में पुलिस ने आठ दिन में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि 30 अगस्त की संध्या गश्ती के दौरान पुलिस निरीक्षक महावीर एक्का को गुप्त सूचना मिली कि टीओपी 2 अंतर्गत कांदू मुहल्ला रामनगर में जितेंद्र कुमार गुप्ता नशीला पदार्थ बेच रहा है। अधिकारी और वहां से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में टीओपी 2 के अधिकारी टाइगर जवान के साथ जितेंद्र कुमार गुप्ता के घर के पास पहुंचे ही थे कि पुलिस के आने की आहट पर एक व्यक्ति पक्के मकान से बाहर निकला। भागने की कोशिश के दौरान उसे छापेमारी दल ने पकड़ लिया।

इसके बाद पुलिस को उसके पास ड्रग्स होने की जानकारी मिली। पुख्ता जानकारी मिलने पर उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत सर्च नोटिस जारी किया गया। नोटिस तामील कराने के बाद उनसे प्राप्त अनुमति के आलोक में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ऋषभ गर्ग द्वारा उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी लेने पर व्यक्ति के कब्जे से कागज में लपेटा हुआ अवैध हेरोइन जैसा मादक पदार्थ का बंडल बरामद हुआ। इसका कुल वजन 5.18 ग्राम पाया गया। पकड़े गये युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

इससे पहले 22 अगस्त को जेलहाता इलाके में छापेमारी कर 7.75 ग्राम हेरोइन और बिक्री के 10,100 रुपये बरामद कर अप्पू उरांव को नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।