Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू की जन आक्रोश रैली, कहा- बिचौलियों को पैसा दिये बिना नहीं होता है काम

लातेहार : गुरुवार को आजसू पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली बाजारटांड़ होते हुए समाहरणालय परिसर पहुंची और रैली धरना में बदल गयी। रैली का मुख्य एजेंडा अंचलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आम जनता का आक्रोश था।

सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा कि अंचलों में बिना दलाली के कोई भी कार्य नहीं हो रहा है, जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। इसके साथ ही बिचौलियों की मनमानी इस कदर बढ़ गयी है कि बिना बिचौलियों को पैसा दिये कोई भी रैयत अंचल में अपना काम नहीं करवा सकता है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस मौके पर जिला प्रवक्ता नितेश पाण्डेय ने कहा कि इस निकम्मी सरकार ने जल, जंगल और जमीन बचाने के नाम पर झारखण्ड की भोली जनता को धोखा देकर सरकार बनायी है। इस सरकार में अंचल अधिकारियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे रजिस्टर टू जैसे दस्तावेजों से सीधे छेड़छाड़ कर रहे हैं।

जिला उपाध्यक्ष सरवन पासवान ने कहा कि हमारा लक्ष्य आने वाले चुनाव में इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का रहेगा। साथ ही क्षेत्र में हो रही गड़बड़ी का भी पर्दाफाश करेंगे।

सभी वक्ताओं ने बारी-बारी से अपनी बात रखी और अंत में उपायुक्त के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

मौके पर सद्दाम अंसारी, बिट्टू दास, राहुल दुबे, सोनू कुमार, संजय तिवारी, प्रीतम गुप्ता, नीमा देवी, अमर उरांव, राजा दुबे, रूपेश उरांव, लक्ष्मण प्रसाद, शंकर उरांव, उमेश ठाकुर, ताज मोहमद, अजीत लोहरा, अमित तुरी, पंकज जयसवाल, मुन्ना उरांव, पन्ना देवी, सुशील उरांव, सुनील उरांव, प्रतिभा देवी, संगीता देवी, सबिता देवी, रीमा देवी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

लातेहार आजसू जन आक्रोश रैली