लातेहार: बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ANM की मनमानी के खिलाफ हो करवाई : जिप उपाध्यक्ष
लातेहार : जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ में एएनएम की मनमानी पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुरेश राम व सिविल सर्जन दिनेश कुमार को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम की मनमानी के चलते टीकाकरण कार्ड बनवाने में पैसे लेने, आवास पर प्रसव कराने, नियमित टीकाकरण नहीं करने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं।
शिकायत यह भी मिल रही है कि ओपीडी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर द्वारा ओपीडी छोड़कर निजी क्लिनिक में मरीजों को देखा जा रहा है जो कि नियमानुसार नहीं है। ऐसी शिकायतें लगातार आ रही थीं।
इस संबंध में उपाध्यक्ष के द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुरेश राम एवं सिविल सर्जन लातेहार से बातचीत की गई और संबंधित कर्मियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया l सिविल सर्जन के द्वारा आश्वासन दिया गया कि 1 सप्ताह के अंदर इस मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा और साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दोबारा ऐसी शिकायतें नहीं आएंगी
इस संबंध में उपाध्यक्ष ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुरेश राम एवं सिविल सर्जन लातेहार से वार्ता कर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। सिविल सर्जन ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर मामले का पटाक्षेप कर दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऐसी शिकायतें दोबारा नहीं आयेंगी।