लातेहार: शिव शनिदेव मंदिर के चतुर्थ वार्षिकोत्सव पर 2 फरवरी को होगा विशाल भंडारा का आयोजन, भाग लेने की अपील
लातेहार : जिला मुख्यालय के बाजारटांड़ स्थित शिव शनिदेव मंदिर के चौथे वार्षिकोत्सव की तैयारी शुरू कर दी गयी है।
मंदिर अध्यक्ष निर्मल महलका ने बताया कि शिव शनिदेव मंदिर के वार्षिक महोत्सव को लेकर मंदिर कमेटी की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि श्री शिव शनि मंदिर के चौथे वार्षिक महोत्सव को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
वार्षिक महोत्सव के प्रथम दिन गुरूवार 1 फरवरी 2024 को कलश यात्रा निकाली जायेगी। इसके बाद वेदी पूजन का कार्यक्रम होगा। शुक्रवार, 02 फरवरी को प्रातः 8:00 बजे शनि अभिषेक, रुद्रा अभिषेक एवं हवन कार्यक्रम होगा। दोपहर 12:30 बजे दीप प्रज्ज्वलन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा।
मंदिर के अध्यक्ष ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में सभी धर्म प्रेमियों से अनुरोध है कि वे मंदिर परिसर में पहुंचें और तन-मन-धन से सहयोग कर प्रसाद ग्रहण करें।
Latehar Latest News Today