Sunday, March 16, 2025
पलामूपलामू प्रमंडलसतबरवा

सतबरवा के लोहड़ी में नवाह्न परायण महायज्ञ को लेकर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा, पांकी विधायक हुए शामिल

पलामू : सतबरवा प्रखंड के लोहड़ी गांव में आयोजित श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को नगर भ्रमण के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ शशि भूषण मेहता शामिल हुए। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी व भाजयुमो जिला अध्यक्ष ज्योति पांडेय भी मौजूद थे। विधायक ने मुख्य यजमान नवल किशोर पाठक व प्रमिला देवी को कलश सौंपकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर डॉ मेहता ने कहा कि यज्ञ से प्रकृति, मन व धर्म को शक्ति मिलती है। ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए, क्योंकि इससे लोग एक दूसरे से जुड़ते हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

कलश यात्रा यज्ञ स्थल लोहड़ी से शुरू होकर जोगिया पोखरी, लोहरा पोखरी, नौरंगा, सतबरवा महावीर मंदिर होते हुए शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय स्थित झरना पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा और फिर कलश को पुनः यज्ञ मंडप में स्थापित किया।

ज्ञातव्य है कि नौ दिवसीय इस महायज्ञ में प्रतिदिन शाम साढ़े सात बजे से नौ बजे तक भजन संध्या, नौ बजे से 11 बजे तक झांसी से आयीं मानस माधुरी माला का प्रवचन होगा, जबकि 15 जून की रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन होगा तथा 16 जून को पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद वितरण के साथ महायज्ञ का समापन होगा।

इस अवसर पर जिला परिषद सुधा कुमारी, विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, पलामू सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, आशीष सिन्हा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय पाठक, धावाडीह मुखिया रिंकी यादव, समाजसेवी महेश यादव, अजय उरांव, अशोक यादव, बलराम पाठक, अखिलेश पाठक, सुरेश पाठक, राम स्वरूप पाठक, मृत्युंजय पाठक सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Satbarwa Palamu Latest News