लातेहार: बालूमाथ में पेड़ से गिरकर 12 वर्षीय बालक की मौत, परिजन बेहाल
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : शनिवार की दोपहर करीब 2:00 बजे बालूमाथ थाना क्षेत्र के मासियातु पंचायत अंतर्गत लक्षीपुर गांव निवासी रामसहाय लोहरा के 12 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार लोहरा की जामुन के पेड़ से गिरकर मौत हो गयी।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मिली जानकारी के अनुसार अरुण कुमार लोहरा अपने अन्य मित्रों के साथ जामुन के पेड़ पर चढ़कर जामुन का फल तोड़ रहा था, इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर पेड़ से नीचे गिर गया। गंभीर अवस्था में परिजनों द्वारा उसे लातेहार सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इधर, घटना की सूचना पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश भोक्ता, मोहम्मद रईस, अंशुर खान, समसुल खान, मो तारिक समेत कई लोग मृतक के घर पहुंचकर ढाढस बधायां और गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए इस विपत्ति की घड़ी में संयम से काम लेने की सलाह दी। मौके पर काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।