Thursday, April 17, 2025
देश-विदेश

अब केंद्रीय विद्यालयों में नहीं होगा किसी भी कोटे से एडमिशन, नोटिफिकेशन जारी

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन

नई दिल्ली : केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अब देशभर में संचालित केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले का तरीका बदल दिया है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ओर से भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में किसी भी तरह के कोटा सिस्टम के तहत एडमिशन नहीं होगा। संगठन की ओर से सभी केंद्रीय विद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र भेजा गया है।

बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में एमपी कोटे समेत कई अंतः के कोटे निर्धारित किया गया था, अब इस व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें :- लोहरदगा में फिर तनाव, मंदिर में बज रहे लाउडस्पीकर को जबरन कराया बंद, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

फिलहाल केन्द्रीय विद्यालयों में प्रथम श्रेणी में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

8000 से कम कीमत में मिल रहा है ये दमदार बैटरी बैकअप वाला फ़ोन

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन