Sunday, October 13, 2024
देश-विदेश

होली के जश्न में नशे में चूर युवक ने खुद को मारा चाकू, मौत, देखें वीडियो

घटना बीते शुक्रवार की है, जब एक युवक ने नशे में चूर होकर खुद को चाकू मार ली। जिससे उसकी मौत हो गयी।

घटना कैसे हुई ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की है। होली की शाम एक युवक नशे में चूर होकर अपने दोस्तों के साथ के साथ डांस कर रहा था। खलनायक फिल्म का टाइटल सांग “नायक नहीं खलनायक हूँ मैं….” गाना बज रहा था। मृतक युवक के हाथ में चाकू था। नशे में चूर युवक ने वह चाक़ू अपने सीने पे चार बार मारा। जिससे तुरंत ही उसके सीने से खून बहने लगा। खून बहता देखे युवक की पत्नी आयी। उसकी हालत देख वह रोने लगी। कोई कुछ कर पता इससे पहले वह युवक अचेत हो गया। अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद वह अपनी पत्नी और 2 बच्चों को छोड़ गया है ।

The News Sense की तरफ से आपके लिए सन्देश :-

होली रंगो का त्यौहार है। इस दिन नशे में आकर कोई ऐसा काम न करें जिससे की आपको और आपके परिवार को किसी भी तरह की परेशानी हो।
आप सभी को होली की शुभकामनायें