एयर इंडिया के बाद अब एक बड़े बैंक को बेचने की सरकार कर रही तैयारी
idbi bank disninvestment
नई दिल्ली : एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के बाद अब सरकार आईडीबीआई बैंक को बेचने की तैयारी कर रही है। दरअसल, केंद्र सरकार इस समय आईडीबीआई बैंक की हिस्सेदारी बेचने के लिए रोड शो यानी ओपन ऑफर का आयोजन कर रही है। यह जानकारी सोमवार को संसद में दी गई।
लोकसभा में लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने कहा ”रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) जारी करने से पहले निवेशकों की रुचि का आकलन करने के लिए रोड शो का आयोजन किया जा रहा है।”
लोकसभा में एक लिखित जवाब में वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने कहा, ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (रुचि की अभिव्यक्ति) जारी करने से पहले निवेशकों के हितों का आकलन करने के लिए एक रोड शो आयोजित किया जा रहा है।”
अगले महीने तक ईओआई का आदेश दे सकती है सरकार
खबर के मुताबिक, आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए रुचि पत्र आमंत्रित करने की योजना सरकार अगले महीने के अंत तक बना रही है। बता दें कि एनएसई पर आईडीबीआई बैंक का शेयर 4.43% ऊपर 44.75 रुपये पर बंद हुआ था।
idbi bank disninvestment