Sunday, March 16, 2025
देश-विदेश

इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्ज करते समय हुए विस्फोट से पिता और पुत्री की मौत

तमिल नाडु के वेल्लोर में शनिवार को इलेक्ट्रिक स्कूटी में हुए विस्फोट से एक पिता और उसकी बेटी की मौत हो गई। विस्फोट तब हुआ जब दोनों अपने घर में स्कूटी की बैटरी चार्ज कर रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान दुरई वर्मा के रूप में हुई, जो 49 वर्षीय फोटोग्राफर थे और उनकी बेटी मोहना प्रीति, एक सरकारी स्कूल की छात्रा थी।

पिता दुरई वर्मा ने दो दिन पहले ही तिरुवनमलाई में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदा था। शनिवार को बैटरी डाउन होने पर उसने बेटी मोहना प्रीति के साथ अपने घर पर स्कूटर चार्ज करने की कोशिश की।

कुछ देर बैटरी चार्ज करने के बाद दोनों एक बार फिर स्कूटर देखने पहुंचे। अचानक स्कूटर की बैटरी फट गई और स्कूटर से आग तुरंत ही वहीँ लगे हुए दो अन्य वाहनों में फैल गई। पास खड़े पिता और पुत्री ने आग को बुझाने का प्रयास किया, पर विफल रहे। इसके बाद उन दोनों ने आग से बचने के लिए खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। फिर भी आग पूरे घर में फैल गई और कुछ ही मिनटों में दम घुटने से दोनों की मौत हो गई।

पड़ोसी आग बुझाने के लिए आये लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका, इसलिए उन्होंने मदद के लिए फायर ब्रिगेड को फोन किया। आनन-फानन में कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

दोनों के शव को पुलिस ने बरामद कर तिरुवन्नामलाई सरकारी अस्पताल भेज दिया।

पुलिस को आशंका है कि संभवत: बैटरी अधिक चार्ज होने के कारण विस्फोट हुआ होगा।