लोहरदगा में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 5 आरोपी गिरफ्तार
लोहरदगा : भंडारा थाना क्षेत्र के पंडरिया में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती शादी समारोह में गई थी। वहां से वापस घर लौटने के क्रम में यह घटना हुई। सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए भंडरा थाना पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।
