ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, रेलवे गेट पार करने के दौरान हुआ हादसा
लातेहार : बरवाडीह स्टेशन के वेस्ट केविन के पास 16सी रेलवे गेट के पास सोमवार रात ट्रेन की चपेट में आने से 28 वर्षीय शनि कुमार की मौत हो गई. जबकि ऋषि कुमार नाम का युवक घायल हो गया।
बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से रेलवे गेट पार कर रहे थे। इसी दौरान आ रही ट्रेन के चपेट में उनकी बाइक आ गई और दोनों युवक लाइन के किनारे गिर पड़े। जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं।
घायलों को इलाज के लिए बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डाल्टनगंज पीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन जाते समय शनि की रास्ते में ही मौत हो गई। डाल्टनगंज अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने शनि को मृत घोषित कर दिया।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें