Saturday, February 15, 2025
महुआडांड़लातेहार

महुआडांड़ में मिट्टी की चाल धंसने से मजदूर की मौत

लातेहार : महुआडांड़ थाना क्षेत्र के हामी टोंका टोली गांव में मिट्टी की चाल धंसने से मजदूर अमरेश टोप्पो (19 वर्ष) पिता एल्बिनस टोप्पो (गोठगांव, महुआडांड) की मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार गोठगांव में किसी के घर का आंगन भरने के लिए टोंका टोली से मिट्टी निकालकर गोठगांव ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में मिट्टी की चाल धंस गयी जिसमें मजदूर अमरेश टोप्पो दब गया, जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी।

इधर, मामले की सूचना मिलते ही महुआडांड़ थाना के एसआई रविंद्र महली के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया।