Thursday, November 7, 2024
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ में जंगली हाथियों का उत्पात जारी, दो घरों को तोड़ा, घर में रखे अनाज भी खा गये

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथी का आतंक जारी है। इसी क्रम में सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के धाधू पंचायत अंतर्गत पूर्णापानी गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान ग्राम निवासी देवलाल उरांव एवं योगेंद्र उरांव के घर को ध्वस्त कर दिया और घर में रखे अनाज खा गये। हालांकि ग्रामीण रात में जग कर हाथियों को भगाने में सफल रहे, नहीं तो जान माल के साथ-साथ और ग्रामीणों के घरों को काफी क्षति हो सकती थी।

इस बारिश के मौसम में हाथियों द्वारा लगातार आतंक मचाए जाने से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से इस छेत्र से जंगली हाथी को भगाने और मुआवजे की मांग की है।