Friday, April 25, 2025
बालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में जंगली हाथियों ने फिर दो घरों को तोड़ा, ग्रामीणों में दहशत

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के जाला गांव के हड़ही जाला टोला में एक जंगली हाथी ने दो ग्रामीणों का घर तोड़ कर घर में रखा अनाज खा लिया।

टोला निवासी बालेश्वर उरांव और जयराम उरांव के घरों को जंगली हाथी ने तोड़ दिया है। इसमें उन्हें हजारों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। इस बारिश के मौसम में जंगली हाथियों द्वारा घर को नुकसान पहुंचाने के कारण उन्हें रहना और मवेशी रखना बहुत मुश्किल हो रहा है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

ग्रामीणों का मानना है कि अगर ग्रामीण रात में समय पर नहीं उठते तो जान-माल की हानि के साथ-साथ और घरों को भी नुकसान हो सकता था. हालांकि, ग्रामीणों ने एकजुट होकर जंगली हाथी को अपने क्षेत्र से दूर भगाने में कामयाबी हासिल की।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बालूमाथ थाना क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथी द्वारा लगातार उत्पात मचाये जाने से लोगों में दहशत और भय का माहौल देखने को मिल रहा है। पीड़ित ग्रामीणों ने तत्काल मुआवजे की मांग की है।