बरवाडीह: विभागीय परीक्षा में आरओएच कर्मी बालकृष्ण को मिली सफलता, वेल्डर से बने जूनियर इंजीनियर
मुगलसराय हुआ तबादला
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : बरवाडीह आरओएच में वेल्डर के रूप में कार्यरत बिहार के सीतामढ़ी निवासी बालकृष्ण कुमार ने रेलवे की विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण की और अब वेल्डर से जेई बना दिया गया। इसके साथ ही उनका तबादला मुगलसराय भी कर दिया गया है।
जिसके बाद रविवार को विभागीय सभागार में बालकृष्ण के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जीशान अली शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान बालकृष्ण के साथ कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मियों ने बारी-बारी से बालकृष्ण को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इसके साथ ही सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा बालकृष्ण को उपहार भेंट किए गए।
इस दौरान सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जीशान अली ने कहा कि सरकारी सेवा में आना ही एक बड़ी सफलता है। सेवा के दौरान अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखारते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए बालकृष्ण अपने डिपो के साथ अपनी प्रतिभा को साबित किया। उन्होंने सभी का नाम रोशन किया है जो सभी के लिए प्रेरणा हैं।

वहीं बालकृष्ण ने कहा कि बरवाडीह डिपो में 7 साल की सेवा के दौरान मुझे बेहतर अनुभव के साथ-साथ बहुत कुछ सीखने को मिला और इसके परिणामस्वरूप मुझे विभागीय परीक्षा पास करने की तैयारी में कोई कठिनाई नहीं हुई। अधिकारियों और सहकर्मियों का भी भरपूर सहयोग मिला, जिसके लिए मैं सभी का आभारी हूं।
मौके पर सीडब्लूएस जुगनू दास, ट्राली शेड इंचार्ज मिथलेश राम, आरओएच इंचार्ज आर के उरांव, स्टोर इंचार्ज सरोज सिंह, रेलवे विद्युत विभाग वरीय अनुभाग अभियंता शिवा दास, अजीत कुमार मिश्रा, निर्मल कुमार मंडल, एनके सिंह, शैलेश कुमार, जितेंद्र चौधरी, दिलीप सिंह, बृजेश कुमार, प्रकाश पंडित, राजकुमार राय, सचिन कुमार, आलोक कुमार, अक्षय कुमार, शंकर प्रसाद, संतोष राजा, संदीप कुमार समेत काफी संख्या में अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।