बालूमाथ में ग्रामीणों ने बिजली नहीं तो वोट नहीं का लिया निर्णय
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ प्रखंड के बालू ग्राम अंतर्गत ऊलातू टोला के ग्रामीणों ने बैठक कर बिजली नहीं तो वोट नहीं देने का निर्णय लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ऊलातू टोला में बीते 2 वर्ष से विभागीय लापरवाही के कारण बिजली नहीं है l इस कारण ग्रामीण काफी परेशान है और लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा रहा है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि टोला में ट्रांसफार्मर जलने की जानकारी विभागीय और स्थानीय जन प्रतिनिधियों को दी गई। लेकिन उनके द्वारा अब तक गंभीरता से नहीं लिया गया। फलता यहां के लोग आज भी बिजली नहीं रहने के कारण अंधेरे में रहने को विवश है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
बैठक में मुख्य रूप से रामलाल भगत, राजेंद्र भगत, हीरालाल भगत, सुखलाल भगत, महावीर भगत, हरेंद्र उरांव, सुगनी उरांव समेत काफी लोग मौजूद रहे।
इस संबंध में ग्रामीण बताया कि शनिवार को नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर लातेहार जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं लगाई गई तो पूरे टोला के लोग हो रहे पंचायत चुनाव के दौरान अपने क्षेत्र में मतदान का बहिष्कार करेंगे।