छिपादोहर में ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के छिपादोहर रेलवे स्टेशन के समीप डाउन लाइन के पोल संख्या 248/12 के समीप गुरुवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे स्टेशन प्रबंधक राम आशीष महतो मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। जिसके बाद मामले की सूचना आरपीएफ और जीआरपी को दी गई।
वही मामले की सूचना मिलते ही बरकाकाना जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने की कार्रवाई की।
इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा शव की शिनाख्त कराई गई, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद जीआरपी की टीम शव को पोस्टमार्टम के लिए बरकाकाना ले गयी।