Breaking :
||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार
Thursday, April 25, 2024
लातेहार

बारियातू में चोरी के सामान के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

संजय राम/बारियातू

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बारियातू टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने गरहवाटांड व टंडवा (चतरा) के दो अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए टीओपी प्रभारी कुमार ने बताया कि बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार महतो के निर्देश पर छापामारी दल गठित किया गया। छापामारी दल ने विगत 24 दिसम्बर 2021 को रहिया मोड़ के समीप भारती मोबाइल दुकान की दीवार तोड़ कर चोरी की घटना में शामिल अमरवाडीह पंचायत अंतर्गत गरहवाटांड निवासी पंकज उरांव व चतरा जिला के टंडवा निवासी साहिल उरांव को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर चोरी की दो मोबाइल, एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है। दोनों गिरफ्तार चोरों ने बीते 24 दिसम्बर को रहिया ग्राम के उपरकुरहा टोला से मोटरसाइकिल चोरी करने सहित कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। दोनों आरोपियों को लातेहार जेल भेज दिया गया है।

छापामारी दल में टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार के अलावे बालूमाथ थाना व बारियातू टीओपी के कई जवान शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *