Saturday, February 15, 2025
लातेहार

बारियातू में चोरी के सामान के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

संजय राम/बारियातू

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बारियातू टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने गरहवाटांड व टंडवा (चतरा) के दो अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए टीओपी प्रभारी कुमार ने बताया कि बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार महतो के निर्देश पर छापामारी दल गठित किया गया। छापामारी दल ने विगत 24 दिसम्बर 2021 को रहिया मोड़ के समीप भारती मोबाइल दुकान की दीवार तोड़ कर चोरी की घटना में शामिल अमरवाडीह पंचायत अंतर्गत गरहवाटांड निवासी पंकज उरांव व चतरा जिला के टंडवा निवासी साहिल उरांव को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर चोरी की दो मोबाइल, एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है। दोनों गिरफ्तार चोरों ने बीते 24 दिसम्बर को रहिया ग्राम के उपरकुरहा टोला से मोटरसाइकिल चोरी करने सहित कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। दोनों आरोपियों को लातेहार जेल भेज दिया गया है।

छापामारी दल में टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार के अलावे बालूमाथ थाना व बारियातू टीओपी के कई जवान शामिल थे।