Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
महुआडांड़लातेहार

लातेहार: महुआडांड़ में दो माओवादी समर्थक गिरफ्तार, लेवी की राशि लेकर जा रहे थे छत्तीसगढ़

देवानंद/महुआडांड

लातेहार : जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर महुआडांड़ पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के लिए लेवी की राशि लेकर छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे दो समर्थकों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपूर जिले के पुनदाग सामरी का रहने वाला अमानत हुसैन पिता गरीबा अंसारी और लातेहार जिले के नावाडीह, छिपादोहर का रहने वाला रमुज अंसारी पिता कुदुश मियाँ का नाम शामिल है।

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए महुआडांड एसडीपीओ राजेश कुजूर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी आशुतोष यादव के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया।

छापामारी टीम के द्वारा आईआरबी कैंप के समीप वैरिकेड लगाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आ रहे थे वाहन चेकिंग चेक पोस्ट पर पुलिस बल को देखकर मोटरसाइकिल का चालक घबरा गया तथा अचानक से मोटरसाइकिल रोका और वापस मोड़ कर भागने की कोशिश की।

लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से दोनों मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर लेवी के 1,70000 नगद तथा 2 स्मार्टफोन, एक कीपैड मोबाइल व एक होंडा साइन मोटरसाइकिल बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने-अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के लाजीम अंसारी का लेवी का रकम उठाने हेतु महुआडांड स्थित बोहटा चौक भेजा गया था। जंहा से इन दोनों लेवी का पैसा उठाकर मुस्तकीम अंसारी के घर पुनदाग पहुंचाने जा रहे थे।

एसडीपीओ ने बताया कि इससे पूर्व भी ये दोनों भाकपा माओवादी के लाजिम अंसारी के लिए चांपी मोड़ लोहरदगा से दो लाख लेवी का रकम उठाया था। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

छापामारी टीम में थाना प्रभारी आशुतोष यादव, पुअनि रतन टुडू, पुअनि रोशन कुमार, हवलदार मिथिलेश कुमार, आरक्षी सुनील गिद्ध, जीतवाहन हजाम आदि शामिल थे।

प्रेस वार्ता में सर्किल इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान व महुआडांड थाना प्रभारी आशुतोष यादव मौजूद थे।

mahuadand latehar maoist news

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *