बालूमाथ रेलवे कोल साइडिंग के पास से पिस्टल व देसी कट्टा के साथ दो गिरफ्तार
arrested with pistol and desi katta
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ रेलवे कोल साइडिंग के पास छापामारी कर एक पिस्टल और देसी कट्टा के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में थाना क्षेत्र के पकरी ग्राम अंतर्गत बसरिया टोला निवासी करमा उरांव का पुत्र सूरज उराव उर्फ रिंकू एवं हेरहंज थाना क्षेत्र के बिजरा ग्राम निवासी संतोष लोहरा का पुत्र अनिल लोहरा शामिल है।
दोनों गिरफ्तार अपराधियों के पास से 7.65mm की पिस्टल दो एवं देसी कट्टा की एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी के अनुसार गिरफ्तार अनिल लोहरा का अपराधिक इतिहास रहा है और इसके पूर्व अलग-अलग कांडों में वह दो बार जेल जा चुका है। इस संबंध में भारतीय दंड विधान की धारा 385, 87, 25/ 1i B A के तहत बालूमाथ थाना कांड संख्या 26/2022 दर्ज किया गया है।
इस छापामारी अभियान में थाना प्रभारी के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल थे।