Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
चंदवालातेहार

चंदवा: कर्ज से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मो मुमताज/चंदवा

लातेहार : चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलौदिया पंचायत के चांदनी चौक निवासी एक युवक ने मंगलवार की सुबह कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की संदीप कुमार (19 वर्ष) फोटो कॉपी की दुकान चलाता था। इसी दौरान वह अपनी लैपटॉप गिरवी रखकर कुछ कर्ज लिया था। कर्ज की लेनदेन से परेशान होकर वह अपनी मानसिक संतुलन खो बैठा और आत्महत्या कर ली।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

15 हजार रुपये में गिरवी रखा था लैपटॉप

मृतक संदीप कुमार की मां मनिका देवी ने बताया कि मेरा वह फोटो कॉपी की दुकान चलाता था। वह अपने दुकान में रखे लैपटॉप को पास के ही बदरू उरांव के बेटे के पास 15 हजार रुपये में गिरवी रखा था। इसी लेनदेन में दोनों के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी। इसी से परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया।

रात में दोस्तों के साथ सोया था युवक

आसपास के लोगों ने बताया कि सोमवार की रात अजय महली पिता स्वर्गीय मंगरा तुरी (16 वर्ष), अजित उरांव पिता आनंद उरांव (14 वर्ष) यह सब एक ही कमरे में सोए थे। सुबह उठकर सभी इधर उधर चले गये। वहीं संदीप कुमार आसपास के घरों में घूम कर दातुन मांगा और दातुन लेकर अपने घर लौटा तभी कुछ देर बाद लोगों ने देखा कि संदीप कुमार फांसी लगा लिया है।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: रातों-रात करोड़पति बना गरीब किसान का बेटा, 49 रुपये में बदल गयी किस्मत, मिलेंगे 1 करोड़

छानबीन में जुटी पुलिस

इधर, घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा के निर्देश पर मुखिया प्रतिनिधि संदीप टोप्पो, एएसआई राम प्रसाद राम, सुनील टूटी, एएसआई भीम कुमार व चौकीदार सदीक अंसारी घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।