Saturday, March 22, 2025
गारूलातेहार

सरयू के छोटका चोपत पूल की गहरी खाई में गिरा ट्रेलर, बाल-बाल बचे चालक और उपचालक

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : जिले के सरयू ओपी क्षेत्र के बरटोला गांव के समीप छोटका चोपत नाला पूल में सोमवार को एक ट्रेलर वाहन असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गयी। गनीमत रही इस दुर्घटना में वाहन चालक और उप चालक बाल बाल बच गये।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घटना की जानकारी देते हुए चालक ने बताया की वह वाहन को लेकर महुआडांड से बालूमाथ जा रहा था। इसी दौरान सरयू के छोटका चोपत पूल में जा गिरा।

इस दुर्घटना में ट्रैलर वाहन के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गये हैं। जबकि चालक व उपचालक पूरी तरह सुरक्षित हैं। ख़बर प्रकाशित किये जाने तक वाहन को खाई से बाहर नही निकाला जा सका था।