दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों में तीव्र ध्वनि बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध : थाना प्रभारी
गोपी कुमार सिंह/गारू
दुर्गा पूजा को लेकर बारेसांढ़ में शांति समिति की बैठक आयोजित
लातेहार : ज़िले के गारू प्रखंड के बारेसांढ़ थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपप्रमुख रामदास यादव, विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव तथा थानाध्यक्ष जमील अंसारी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्य शामिल हुए।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
थानाध्यक्ष जमील अंसारी ने बैठक में शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का तीव्र ध्वनि बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा कराना सुनिश्चित करे।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
मौके पर एसआई पवन कुमार रजक, एसआई करण यादव, रंजन यादव, भुतपूर्व मुखिया कृष्णा प्रसाद, रहमत अंसारी, इरफ़ान अंसारी, प्रदीप प्रसाद, कृति कुजूर, संतोष यादव, कमलेश यादव, राहुल प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।