Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Sunday, September 24, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष की बेटी ने BPM पद पर दिया योगदान

दीपक मिश्रा/लातेहार

लातेहार : एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा लातेहार के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार की पुत्री सिमरन सिंह ने आज लातेहार जिले में जीडीएस बीपीएम बोदा चंदवा एसओ में ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम) के पद पर अपना योगदान दिया।

सदर डाक घर के ओवरसीयर महेंद्र प्रसाद ने सारी कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुये सिमरन को योगदान दिलवाया। साथ ही पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा।

जिला अध्यक्ष कुमार ने कहा कि वो शुरू से मेधावी थी साथ ही उसकी कामयाबी में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्या एवं सभी शिक्षकगणों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।

इस अवसर पर चंदवा एसओ के ज्ञान मिंज, रिया मिंज, एबीपीएम अर्जुन प्रसाद, गंगा कुमार मौजूद थे।

जिला अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह की पुत्री को बीपीएम के पद पर योगदान देने के बाद बधाई देने वालो में बेलाल अहमद, जगतमणी बैद्य, सुमन सिंह, गोविंदा कुमार, नन्दलाल कुमार, अनूप कुमार, प्रवीण सिंह, रुद्रप्रताप सिंह, अभिनय मिश्रा, नीलू देवी, रामनरेश प्रसाद, दिलीप प्रसाद, पवन यादव, सतेंद्र यादव, महाभारत भगत, मनोज सहाय, बबलू सिंह, गुलाम अनवर, विजय यादव, समोधी यादव, संजय सिंह, उमेश साहू, विनोद मिश्रा, शेखर यादव, भूपेंद्र कुमार, कपिल प्रसाद, लाल आशीषनाथ शाहदेव, राजेश कुमार सिंह, अमित सिंह, ओमप्रकाश, सुनील सिंह, सतपाल उरांव, प्रमोद पांडेय, सौरभ सिंह, नीरज सिंह, दिनेश ठाकुर ने दिया है साथ ही उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।