Breaking :
||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश
Wednesday, December 6, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: पांच लाख के इनामी सबजोनल कमांडर समेत दो उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार, मनिका के हैं रहने वाले

लातेहार : पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिले के मनिका थाना क्षेत्र के सिकिद जंगल से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के सबजोनल कमांडर सुशील उरांव उर्फ बीरबल जी उर्फ विधायक जी समेत दो उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

सुशील उरांव पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। दूसरा उग्रवादी अमरेश उरांव जेजेएमपी का सदस्य है। दोनों उग्रवादी मनिका थाना क्षेत्र के मंधनिया गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एके-47, एक देशी पिस्तौल, 82 राउंड जिंदा कारतूस, मोबाइल, राउटर और कई अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आज सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए मनिका थाना क्षेत्र के सिकिद जंगल में इकट्ठा हुए हैं। इस सूचना के बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ 214 बटालियन की एक टीम गठित कर संयुक्त छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान पुलिस को देख उग्रवादी भागने लगे। इसी दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल से भाग रहे दो उग्रवादियों को पकड़ लिया।

जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार उग्रवादी सबजोनल कमांडर सुशील उरांव और उसका सहयोगी अमरेश उरांव हैं। पुलिस ने उनके पास से एक एके-47 राइफल, एक देशी बंदूक, 82 गोलियां और अन्य सामान बरामद किया।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सब जोनल कमांडर सुशील के खिलाफ लातेहार और आसपास के जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 35 से अधिक मामले दर्ज हैं। जबकि अमरेश उरांव पर दो मामले दर्ज हैं।

इस अभियान में मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार समेत अन्य अधिकारी व जवानों की भूमिका सराहनीय रही।

Latehar News JJMP Arrested