Saturday, March 22, 2025
लातेहार

Kendriya Vidyalaya Latehar CBSE Result: इंटर की परीक्षा में प्रियांशु व मैट्रिक में आयुष कुमार मिश्रा बने स्कूल टॉपर

लातेहार : केंद्रीय विद्यालय के विज्ञान संकाय में 86.7 प्रतिशत अंक हासिल कर सीबीएसई इंटर परीक्षा में स्कूल टॉपर रहे प्रियांशु कुमार। वहीं नंदनी राज कनौजिया ने 86.3, रेशमी कुमारी ने 83.5, नवनीत कुमार ने 81.7, तान्या सोनी ने 80.2 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमश: दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया है।

जबकि मैट्रिक में आयुष कुमार मिश्रा 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रहे। वहीं मुस्कान कुमारी ने 92.8, समीर राज ने 91.8, असीम राजा ने 89.6, प्रणव राज ने 86.8 फीसदी अंकों के साथ क्रमश: दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया।

स्कूल की प्रिंसिपल डी तिर्की ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। शिक्षकों की टीम और बच्चों की मेहनत का नतीजा बेहतर रहा है। सभी सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।