Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
लातेहार

लातेहार: अवैध कोयला खनन में लगे 6 लोगों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, कोयला लदे 5 ट्रैक्टर व दो बाइक जब्त, नामजद प्राथमिकी दर्ज

Latehar – Illegal Coal Mining

लातेहार : लातेहार पुलिस ने अवैध कोयला खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर रविवार देर रात सदर थाना क्षेत्र के सासांग गांव में छापेमारी कर अवैध खनन में लिप्त छह लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने मौके से अवैध कोयला लदे पांच ट्रैक्टर और खनन कार्य में लगे लोगों की दो मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।

पकड़े गए लोगों में अजय सिंह पिता महादेव सिंह (बिचलीदाग, मनिका) चन्दन कुमार, पिता सन्तु प्रसाद (बन्दुआ, मनिका) फूलचंद उरांव, पिता स्व0 झरी उरांव (बन्दुआ, मनिका) विमल सिंह, पिता राजेश सिंह (मटलौंग, मनिका) बिरेन्द्र उरांव, पिता तेजू उरांव (तुलबुल, लातेहार) व जफ़र उरांव, पिता तेजामुल खान (कोढ़ांस, लातेहार) शामिल है।

सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम जैसे ही अवैध खनन स्थल पहुंची, खनन कार्य में लगे लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। इस दौरान टीम ने छह लोगों को दौड़ाकर पकड़ा। शेष अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।

उन्होंने आगे बताया कि सभी आरोपियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए लातेहार जेल भेज दिया गया है।

छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक दिवाकर धोबी, अजय कुमार दास, रोहित कुमार महतो, रुपलाल प्रसाद और सशस्त्र बल शामिल थे।

Latehar – Illegal Coal Mining


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *