5 लाख के इनामी JJMP सबजोनल कमांडर के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
लातेहार : बालूमाथ थाना पुलिस ने शुक्रवार को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर लवलेश गंझू पिता प्रधान गंझू (ग्राम बरटोला, कुरियाम खुर्द, बालू) के घर पर इश्तेहार चिपकाया है। इस दौरान पुलिस ने डुगडुगी बजाकर गांव के लोगों को भी इस बात की जानकारी दी।
बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि बालूमाथ थाना कांड संख्या 220/18 में लवलेश गंझू नामजद आरोपी है। सरकार ने उस पर 5 लाख के इनाम की घोषणा की है।
बताया गया कि इश्तेहार के बाद भी अगर उग्रवादी लवलेश सरेंडर नहीं करता है तो उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।
इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर धीरज सिंह समेत जिला पुलिस बल के कई जवान शामिल थे।