Sunday, January 12, 2025
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ: पुलिस ने साढ़े तीन एकड़ भूमि में लगे अफीम की फसल को किया नष्ट

balumath news बालूमाथ न्यूज़

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बालूभांग ग्राम अंतर्गत पूर्णापानी जंगल में अवैध रूप से करीब साढे 3 एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया है। नष्ट करने की कार्रवाई गुप्त सूचना पर आज सुबह 10:00 बजे से लेकर संध्या 4:00 बजे तक की गई।

इस दौरान बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो के साथ सहायक पुलिस निरीक्षक कुबेर साहू, कैलाश बाड़ा एवं बालूमाथ थाना के आईआरबी तथा जिला पुलिस बल के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

इस संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि उन्हें थाना क्षेत्र के और कई जगहों से पोस्ता की खेती किए जाने की सूचना मिली है। उन्होंने वैसे क्षेत्र के लोगों से स्वयं पोस्ते की खेती को नष्ट करने की अपील करते हुए कानूनी कार्रवाई से बचने की बात कही है।

balumath news बालूमाथ न्यूज़

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar