झामुमो समेत कई अन्य दल के लोगों ने आप पार्टी का थामा दामन
जुगनू/लातेहार
लातेहार : आम आदमी पार्टी ने सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। सदस्यता अभियान को लेकर आज बिजली ऑफिस के समीप विवाह मंडप में बैठक का आयोजन किया गया। सदस्यता अभियान की बैठक में झामुमो समेत कई पार्टियों के लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
जिला संयोजक परमेश्वर गंझु की अगुवाई में कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। इस दौरान पार्टी के प्रदेश सचिव आबिद अली, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र चौबे एवं प्रदेश प्रवक्ता सौरभ श्रीवास्तव समेत कई नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के संबोधन में आबिद अली ने कहा कि झारखंड मूलभूत समस्याओं को लेकर पहले से जूझता रहा है। यहां के सत्ताधारी दल दिनों दिन मालामाल होते जा रहे। जबकि आम लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं। अब लोगों में आशा की किरण जगी है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
परमेश्वर गंझू ने अपने संबोधन में कहा कि उनका उद्देश्य लातेहार जिला का सर्वांगीण विकास करना है। जो जनता के सहयोग के साथ ही यह संभव है। मौके पर काफी संख्या मे लोग मौजूद थे।