Sunday, March 16, 2025
लातेहार

लातेहार में पेप्लेक्स एटीएम मशीन की हुई शुरुआत, पूर्व विधायक ने किया उद्धघाटन

Payplex ATM machine Latehar

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार जिला मुख्यालय स्तिथ सिटी हॉस्पिटल के समीप पेप्लेक्स एटीएम मशीन की आज शुरुआत की गई है. इसका विधिवत उद्घाटन लातेहार विधानसभा के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता प्रकाश राम ने फ़िताकाट कर किया है.

इस मौके पर संचालक को शुभकामना देते हुए प्रकाश राम ने कहा लातेहार शहर में इस तरह की शुरुआत काफी अच्छी पहल है. इस एटीएम की जरिए हम लोगो के समय बचत के साथ साथ उन्हें बैंक में दो-चार होने से निजात मिलेगी।

इधर एटीएम के संचालक रितेश कुमार ने एटीएम के विषय में लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि ये एटीएम मशीन अपने आप में एक बैंक है जो बैंक का सारा फैसिलिटी उपलब्ध है. इस एटीएम के जरिए किसी भी बैंक का पैसा निकासी कर सकते है साथ ही हर बैंक का पैसा एटीएम कार्ड, आधार कार्ड या क्यूआर कोड के द्वारा निकालने की सुविधा है.

आगे कहा कि बैंकिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिसने विस्तृत रूप धारण कर लिया है. बदलती तकनीकियों के साथ बैंकिंग के क्षेत्र मे भी, परिवर्तन होते रहते है. छोटे-छोटे गाँव में लोगों को बैंक और उससे सबंधित कार्यो में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बैंकिंग के कार्य जिसे, कम पढ़े-लिखे ग्रामीण को परेशानी होती है उनके लिये पेप्लेक्स एटीएम बैंकिंग की शुरूवात की गई और लोगो की सुविधा के लिये जगह-जगह पेप्लेक्स सेन्टर खोले जा रहे है.

मौके पर भाजपा महामंत्री पंकज सिंह, रवि कांत पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Payplex ATM machine Latehar