Monday, November 11, 2024
बरवाडीहलातेहार

आदिम जनजाति बहुल गांवों में योजनाओं के चयन हेतु ग्राम सभा का आयोजन

Latehar tribal areas news

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : आदिम जनजाति बहुल गांव में मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर मंगरा पंचायत के मुखिया आशा देवी के द्वारा पंचायत क्षेत्र के आदिम जाति बहुल गांव मंगरा, अमडीहा, हेंदेहास समेत अन्य गांव में योजना के चयन को लेकर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

ग्राम सभा के माध्यम से गांव में मुख्य रूप से पक्की सड़क, पेयजल, आवास जैसी मूलभूत समस्याओं को ग्रामीणों ने ग्राम सभा में रखा। ग्रामीणों ने गांव में रोशनी को लेकर सड़कों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग भी ग्रामसभा के माध्यम से की।

ग्राम सभा में मौजूद मुख्य रूप से मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत स्वयंसेवक, जल सहिया के द्वारा भी ग्रामीणों को सरकार के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं को लेकर जागरूक किया गया।

मुखिया आशा देवी ने ग्रामीणों को बताया कि सरकार के द्वारा विशेष तौर पर जिले के उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर आदिम जनजाति बहुल गांव में बुनियादी सुविधा बहाल करने को लेकर योजनाओं को चयन करने का निर्देश दिया गया है। ताकि आदिम जनजाति परिवारों को सरकार की सभी योजनाओं से जोड़कर इसका लाभ दिया जा सके।

सभी गांव में ग्राम सभा किए जाने के बाद चयनित योजनाओं की सूची प्रखंड कार्यालय को सौंपी जाएगी। जिसके बाद प्राथमिकता के अनुसार योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम प्रखंड प्रशासन के द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किया जाएगा।

इस ग्राम सभा में प्रभारी बीपीओ मोहम्मद आलम, सामाजिक कार्यकर्ता और स्वयंसेवक विवेक सिंह, स्वयंसेवक मंटू कुमार, जल सहिया जगदंबा देवी, गौतम पटेल समेत काफी संख्या में आदिम जनजाति परिवार के ग्रामीण मौजूद थे।

Latehar tribal areas news

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar