Sunday, March 16, 2025
बरवाडीहलातेहार

लातेहार: छिपादोहर में नये थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने दिया योगदान

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर थाना के नये थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने शुक्रवार को योगदान दिया। छिपादोहर थाने के सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने नये थाना प्रभारी अभिषेक कुमार का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

योगदान के बाद थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में नक्सलियों पर अंकुश लगाते हुए अमन-चैन कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध के खात्मे के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आमजन के सहयोग से प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही समय-समय पर आमजन एवं बुद्धिजीवी वर्ग से निरंतर समन्वय स्थापित कर प्रशासन इस दिशा में कार्य करने का प्रयास करेगा।