Sunday, February 16, 2025
चंदवालातेहार

पुलिस और खुफिया तंत्र की नाकामी का नतीजा है नक्सली हमला : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता

मुकेश/चंदवा

जितनी मेहनत चंदवा पुलिस व्यवसायियों पर फर्जी मुकदमे करने में लगाती है, काश यही जज्बा उसने अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करने में लगाया होता : प्रतुल

लातेहार : चंदवा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शुक्रवार को हुए नक्सली हमलें को पुलिसिया विफलता बताया है। प्रतुल ने चंदवा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि थाना से मात्र आठ किमी की दूरी में चलती सड़क के पास इतनी बड़ी घटना हो रही है। ख़ुफ़िया विभाग को इसकी भनक तक नही है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

नक्सली 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक दहशत मचाते रहे और पुलिस 10 मिनट का फासला तय करके भी नहीं पहुंची। हाल के दिनों में चंदवा और बालूमाथ पुलिस के रैवये से जनता और पुलिस के बीच खाई पैदा हुई। ऐसे में पुलिस के लिए नक्सलियों से लोहा लेना आसान नही होगा।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने कहा कि प्रशासन को तत्काल चंदवा मैक्लुस्कीगंज मार्ग पर स्थान चयन कर एक पिकेट की स्थापना करनी चाहिए। चंदवा व्यापारिक दृष्टिकोण से व्यवसायियों के लिए सबसे अच्छा जगह माना जाता है। इसे बेहतर पुलिसिंग के माध्यम से ही बचाया जा सकता है।