200 से अधिक राशन कार्ड धारकों को मार्च माह का नहीं मिला राशन, डीलर की मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश
गोपी कुमार सिंह/लातेहार
लातेहार : जिले के गारू प्रखंड अंतर्गत सरयू ओपी क्षेत्र के पतरातू गांव में 200 से अधिक जन वितरण प्रणाली के कार्ड धारकों को डीलर द्वारा मार्च माह का राशन नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण 3 दिन से लगातार चिलचिलाती धूप में दुकान का चक्कर लगा रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली के डीलर जुल्फन सिंह पर आरोप लगाया है कि जुल्फन सिंह के द्वारा राशन वितरण में मनमानी किया जा रहा है। मार्च बीत जाने के बाद भी पतरातू गांव के 200 से अधिक कार्डधारकों को राशन नहीं बांटा गया है।
इस संबंध में शीलदेल उरांव, राजकुमार उरांव,ऐतवरीया देवी समेत कई अन्य कार्ड धारियों ने बताया कि डीलर जुल्फन सिंह राशन वितरण करने आने से पूर्व इसकी जानकारी कार्डधारकों को नही देता है। लिहाज़ा कार्डधारकों को राशन लेने के लिए दो-चार होना पड़ता है। कार्डधारकों का यह भी आरोप है फ्री वाला राशन देकर 2 रूपए किलो का दाम डीलर के द्वारा खुलेआम लिया जा रहा है।
डीलर की मनमानी का आलम यह है कि 8 सौ ग्राम तेल देकर 1 लीटर का दाम 60 रूपए लिया जा रहा है। डीलर के इस मनमाने रवैये से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने लातेहार डीसी अबू इमरान से कारवाई की मांग की है।
ration card holders